Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

Bangladesh Indian High Commissioner

Bangladesh Indian High Commissioner:  बांग्लादेश ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अपने कौंसुलेट में लोगों के घुसने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले को गंभीरता से लिया है।

उसने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त को बुला कर सख्ती से विरोध दर्ज कराया और अगरतला के कौंसुलेट में वीजा और दूसरी कौंसुलर सेवाएं स्थगित कर दीं।

हालांकि भारत ने भी प्रदर्शनकारियों के अगरतला के कौंसुलेट में घुसने और तोड़ फोड़ करने की घटना की निंदा की थी।

also read: यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च होगा Redmi Buds 6, जानें कितनी होगी कीमत

हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं

गौरतलब है कि बांग्‍लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं।

इसके खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन हुआ था, जिसके प्रदर्शनकारी अगरतला में बांग्लादेश के कौंसुलेट में घुस गए थे और तोड़ फोड़ की थी। इसे लेकर बांग्लादेश ने भारत के उच्चायुक्त को तलब किया था।

भारतीय उच्‍चायुक्‍त प्रणय वर्मा करीब चार बजे बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय पहुंचे। सरकारी समाचार एजेंसी ‘बांग्लादेश संगबाद संगठन’ यानी बीएसएस ने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त शाम चार बजे विदेश मंत्रालय में दाखिल हुए।

हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया(Bangladesh Indian High Commissioner)

कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था।

इस बीच बांग्लादेश ने अगरतला स्थित सहायक उच्चायोग से अपनी वीजा और कौंसुलर सेवाओं को बंद कर दिया है।

बांग्‍लादेश के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला किया गया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गया।

गौरतलब है कि बांग्‍लादेश में तख्तापलट के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच अगस्त को भारत आ गई थीं, जिसके बाद से ही दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव चल रहा है।

पिछले सप्ताह हिंदू संन्‍यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के साथ ही यह तनाव और बढ़ गया है।

Exit mobile version