नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर लोगों की आवाज दबाने के आरोप लगाने वाली ममता बनर्जी की पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम आकर इंस्टाग्राम की एक इन्फ्यूएंसर को गिरफ्तार किया है। पुणे की एक यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रही इस युवती पर आरोप है कि उसने एक वीडियो के जरिए मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत किया है। हालांकि युवती ने वीडियो डिलीट कर दिया है और एक दूसरा वीडियो बना कर माफी भी मांग ली है। लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों की शिकायत पर उसके खिलाफ कोलकाता में मुकदमा दर्ज हुआ था और पुलिस कोर्ट से वारंट लेकर उसे गिरफ्तार करने गुरुग्राम पहुंच गई।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुग्राम से शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार किया है। उसने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी को लेकर एक वीडियो अपलोड किया था। उनके ऊपर बोलते वक्त उसने मुस्लिम समाज के ऊप पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। कोलकाता पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया। इसके बाद युवती और उसके परिवार को नोटिस भेजे गए। परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें कोलकाता में धमकियां मिल रही थीं इसलिए वे वहां से गुरुग्राम आ गए। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि वे फरार हो गए इसलिए कोर्ट से वारंट लेकर गिरफ्तारी करनी पड़ी।
हालांकि विवाद बढ़ने पर युवती ने वीडियो डिलीट कर दिया। उसने इसको लेकर माफी भी मांगी। लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद कोलकाता पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शर्मिष्ठा ने कहा कि उसने सिर्फ देश के हित में कहा लेकिन उसे रेप और मर्डर की धमकियां दी जा रही हैं। शर्मिष्ठा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन धमकियों के स्क्रीनशॉट भी डाले थे। उसने लिखा, ‘मैं सबसे बिना शर्त माफी मांगती हूं। जो कुछ भी मैंने कहा, वह मेरी निजी भावनाएं हैं। मेरा मकसद किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं भविष्य में अपनी सार्वजनिक पोस्ट को लेकर सावधानी बरतूंगी। एक बार फिर मुझे माफ कर दें। धमकियां मिलने पर परिवार के साथ कोलकाता छोड़ा’।