Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एयर इंडिया की उड़ानों में बड़ी कटौती

पाकिस्तान

नई दिल्ली। अहमदाबाद हवाई हादसे के बाद कई किस्म की मुश्किलों का सामना कर रहे एय़र इंडिया ने अपनी उड़ानों में कटौती शुरू कर दी है। ध्यान रहे 12 जनवरी के बाद से हर दिन उसकी उड़ानें रद्द हो रही हैं। इसे देखते हुए उसने अपनी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में कटौती का फैसला किया है। एयर इंडिया ने दो अंतरराष्ट्रीय और एक घरेलू उड़ान को 15 जुलाई तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इसमें दो उड़ानें बेंगलुरू से सिंगापुर, पुणे से सिंगापुर की हैं। वहीं एक घरेलू उड़ान है, जो मुंबई से बागडोगरा चलती है।

एयर इंडिया ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उड़ानों में कटौती की जानकारी दी। उसने बताया कि, 19 रूट्स पर घरेलू उड़ानों की संख्या भी घटाई जा रही है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच, एयर इंडिया की उड़ानें ईरान, इराक और इजराइल के हवाई क्षेत्रों से होकर नहीं जाएगी। ऐसे में यूएई, कतर, ओमान और कुवैत जाने वाली उड़ानों में ज्यादा समय लग सकता है। इसके अलावा यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लिए जाने वाले विमान भी वैकल्पिक रास्ते से जाएंगे।

इस बीच नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने एयर इंडिया को गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर विमानों के संचालन में गड़बड़ियां जारी रहीं, तो एयरलाइन का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है या वापस भी लिया जा सकता है। इससे पहले शनिवार को डीजीसीए के आदेश पर एयर इंडिया के तीन अधिकारियों को हटाया था। तीनों के खिलाफ यह कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई।

Exit mobile version