Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चुनावी राज्य बिहार का नौ बार जिक्र

modi government budget 2025

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में बिहार का नौ बार जिक्र किया। उन्होंने बिहार के लिए एक एक करके कई घोषणाएं कीं। गौरतलब है कि बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड बनाने से लेकर नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनाने, तीन ग्रीनफील्ड और एक ब्राउनफील्ड हवाईअड्डा बनाने और आईआईटी दिल्ली का विस्तार करने का ऐलान किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। इससे 50 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन पर खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, ‘हम सब जानते हैं कि बिहार में मखाना की खेती खास तौर पर होती है। हमारी सरकार बिहार में एक मखाना बोर्ड की स्थापना करने जा रहे हैं’। उन्होंने कहा कि मखानों का उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार लाने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेंगे। इस संस्थान से पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण कार्यकलापों को बढ़ावा मिलेगा। इसकी वजह से किसानों के उत्पादों के मूल्य संवर्धन के माध्यम से उनकी आमदनी बढ़ेगी, और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, उद्यमशीलता और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे’।

वित्त मंत्री ने बिहार में तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया। यानी बिल्कुल नए हवाईअड्डे बनाए जाएंगे। इसके अलावा पटना और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार किया जाएगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि पटना आईआईटी की क्षमताओं में और इजाफा किया जाएगा।

Exit mobile version