पटना। मतदाता सूची के मनमाने तरीके से पुनरीक्षण के चुनाव आयोग के अभियान के खिलाफ एकजुट विपक्ष बुधवार, नौ जुलाई को सड़क पर उतरेगा। विपक्षी महागठबंधन की पार्टियां बिहार में चक्का जाम करेंगी। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी इसमें शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे। एक तरफ विपक्ष इस मसले पर कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। कांग्रेस, राजद, लेफ्ट आदि पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है, जिस पर सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को सुनवाई करने का फैसला किया है। दूसरी ओर सभी पार्टियां सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेंगी।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 25 जून से गहन मतदाता पुनरीक्षण शुरू कर दिया है, जिसमें सभी आठ करोड़ मतदाताओं को फिर से आवेदन करने और मतदाता बनने को कहा गया है। इसमें चुनाव आयोग ने आधार, मनरेगा कार्ड और राशन कार्ड को मतदाता बनने के लिए जरूरी दस्तावेजों की श्रेणी से हटा दिया है। इससे लाखों लोगों के नाम कटने का खतरा पैदा हो गया है। विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।
महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने घोषणा की है कि चुनाव आयोग के इस कदम के खिलाफ नौ जुलाई को बिहार में चक्का जाम किया जाएगा। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम में शामिल होगें। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया है कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग मतदाताओं को मिले मताधिकार के अधिकार की हत्या करना चाहता है। जिसके खिलाफ कांग्रेस सहित महागठबंधन के सभी दल चक्का जाम करेंगे। राजद और कांग्रेस के अलावा वामदल और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव नौ जुलाई को चक्का जाम की घोषणा कर चुके हैं।