Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीमा पर ब्लैक आउट, ड्रोन हमले!

यूक्रेन

नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर शुक्रवार को शाम होते ही हमला तेज कर दिया। उसने जम्मू कश्मीर के उरी और पुंछ में शुक्रवार शाम को हेवी फायरिंग की। पाकिस्तानी फौज ने तंगधार, केरन, मेंढर और नौगाम, अमृतसर में भी फायरिंग की। उसकी फायरिंग में अब तक 17 लोग मारे जा चुके हैं। सेना के दो जवान भी पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए हैं। पाकिस्तान ने पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल से भी हमला किया।

पाकिस्तान ने पोखरण, जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन से हमला किया। हालांकि उसके ड्रोन और मिसाइल अटैक को भारत ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की रवैए को देखते हुए चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। इस बीच सभी सीमावर्ती इलाकों में ब्लैक आउट कर दिया गया है और सेना व सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।

सीमा पर तनाव, ब्लैकआउट और हाई अलर्ट

राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और फलोदी जिलों में हाई अलर्ट है। जैसलमेर और बाड़मेर में शाम पांच बजे बाजार बंद हो गए और शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक पूरी तरह ब्लैकआउट रहेगा। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जोधपुर हवाईअड्डा 14 मई तक और किशनगढ़ हवाईअड्डा 15 मई की सुबह तक बंद रहेगा।

ऐसे ही पंजाब में अंधेरा होते ही सीमावर्ती छह जिलों, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का और तरनतारन में हाई अलर्ट किया गया। वहां पाकिस्तान की तरफ से फिर ड्रोन अटैक को लेकर निगरानी की जा रही है। इससे पहले भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से पाकिस्तान ने पंजाब में कई बार हमला किया है। विदेश मंत्रालय की कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि आठ और नौ मई की रात को पाकिस्तान ने बठिंडा आर्मी कैंट को निशाना बनाकर हमला किया, हालांकि सेना ने उनके ड्रोन को पहले ही गिरा दिया।

पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। इधर अंबाला डीसी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अंबाला से 70 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ड्रोन्स दिखे, जिसके बाद यहां 48 मिनट तक सायरन बजाए गए।

इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सारे स्कूल, कॉलेज बंद करवाकर बच्चों की छुट्‌टी कर दी गई। अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। हालात को देखते हुए अंबाला, पानीपत और पंचकूला में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक ब्लैकआउट के आदेश दिए गए हैं।

Also Read: पाकिस्तान में सेना कटघरे में!

Pic Credit: ANI

Exit mobile version