Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेलंगाना सुरंग में फंसे लोगों में से एक का शव मिला

हैदराबाद। तेलंगाना में सुरंग हादसे के 16 दिन बाद राहत व बचाव की टीम को एक शव मिला है। इसके बाद सुरंग में फंसे बाकी सात लोगों के जीवित होने की संभावना लगभग पूरी तरह से खत्म हो गई है। रविवार को हादसे के 16वें दिन एक शव मिला, जो मशीन में फंसा हुआ था।  शव निकालने के लिए मशीन को काटा गया। बचाव टीम के एक अधिकारी ने बताया कि मशीन में फंसे शव के केवल हाथ दिखाई दे रहे थे।

बहरहाल, राहत व बचाव टीम ने सात मार्च को खोजी कुतों को काम पर लगाया था। शनिवार को राज्य के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया था कि खोजी कुत्तों ने खास जगह पर तेज गंध का पता लगाया है। पता चला है कि वहां तीन लोग मौजूद हैं। इसके बाद वहां पर जमा मलबा हटाया जा रहा था। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि शव उसी जगह मिला है या किसी अन्य जगह।

बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए रोबोट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। मजदूरों की तलाश में पांच से ज्यादा लोग लगे हैं। गौरतलब है कि राज्य के नागरकुर्नूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल में बन रही सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को धंस गया था। इस वजह से अंदर काम कर रहे आठ मजदूर फंस गए थे। राज्य सरकार ने कहा था कि उनके बचने की संभावना बहुत हम है, लेकिन हम हर संभव प्रयास करेंगे।

Exit mobile version