तेलंगाना सुरंग में फंसे लोगों में से एक का शव मिला
हैदराबाद। तेलंगाना में सुरंग हादसे के 16 दिन बाद राहत व बचाव की टीम को एक शव मिला है। इसके बाद सुरंग में फंसे बाकी सात लोगों के जीवित होने की संभावना लगभग पूरी तरह से खत्म हो गई है। रविवार को हादसे के 16वें दिन एक शव मिला, जो मशीन में फंसा हुआ था। शव निकालने के लिए मशीन को काटा गया। बचाव टीम के एक अधिकारी ने बताया कि मशीन में फंसे शव के केवल हाथ दिखाई दे रहे थे। बहरहाल, राहत व बचाव टीम ने सात मार्च को खोजी कुतों को काम पर लगाया था। शनिवार को...