Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर कनाडा की कार्रवाई

canada election

नई दिल्ली। भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच कनाडा इतना बौखलाया हुआ है कि वह मित्र राष्ट्रों के खिलाफ भी कदम उठाने से नहीं हिचक रहा है। उसने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रसारित होने के बाद ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। कनाडा सरकार के इस कदम पर भारत ने सवाल उठाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस पर सवाल उठाया है।

असल में कनाडा ने एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थान ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। कनाडा में लोग इन्हें नहीं देख पा रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया में उनकी समकक्ष पेनी वोंग की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद हुई। जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा पर बिना सबूत के भारत पर आरोप लगाने का मुद्दा उठाया था। इस पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ही कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल के सोशल मीडिया पेज और हैंडल को ब्लॉक कर दिया। भारत ने कहा- इस तरह की हरकतें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं। कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- हमें पता चला है कि कनाडा में एक महत्वपूर्ण प्रवासी आउटलेट के सोशल मीडिया हैंडल, पेज को ब्लॉक कर दिया गया है। यह काम पेनी वोंग के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित करने के ठीक कुछ घंटों बाद हुआ। इस कार्रवाई को लेकर हमें हैरानी हुई। ये एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करता है।

Exit mobile version