2025: हिंदू को हथकड़ी!
आप भी सोचें, साल की कौन सी तस्वीर हम हिंदुओं के लिए सर्वाधिक शर्मनाक थी? मेरी स्मृति में हथकड़ी पहने हिंदुओं का अमेरिकी सैनिक विमान से उतरते हुए फोटो। फिर उस तस्वीर, वीडियो को आला अमेरिकी अधिकारियों द्वारा दुनिया में प्रचारित करना। मगर मोदी सरकार के मुंह से आपत्ति, विरोध का एक शब्द भी नहीं! ऐसे में साल अंत में बांग्लादेश में हिंदुओं को मारने की ताजा घटनाओं पर क्या रोएं? 1947 से 2025 के हिंदू अनुभवों में दुनिया में कभी हिंदुओं को हथकड़ी पहना कर, जलील कर भारत लौटाने की घटना नहीं हुई। इसलिए आश्चर्य नहीं जो पड़ोसी पिद्दी...