Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत ने खारिज किया कनाडाई अखबार का दावा

नई दिल्ली। कनाडा के एक अखबार ने अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है। कनाडाई अखबार ‘द ग्लोब एंड मेल’ की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पता था। यह रिपोर्ट आते ही भारत सरकार ने इसे खारिज किया है। सरकार ने इसे भारत को बदनाम करने की साजिश करार दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- हम आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन इस तरह के बेतुके और हास्यास्पद बयानों को उसी तरह खारिज किया जाना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं। जायसवाल ने आगे कहा- इस तरह की गलतबयानी हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले कनाडा के एक मंत्री के हवाले अमेरिकी मीडिया में खबर आई थी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खालिस्तानी आतंकवादियों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

बहरहाल, कनाडा के अखबार की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी इस साजिश के बारे में पहले से जानकारी थी। गौरतलब है कि निज्जर की हत्या के मामले में पहली बार है, सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इसे लेकर कनाडा सरकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं हैं। इस दो दिन पहले ही ब्राजील में जी 20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की साथ में तस्वीर आई थी। हालांकि इस मुलाकात के अगले दिन ही ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया।

Exit mobile version