Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

परीक्षा में कुत्ते के विकल्प में ‘राम’ शामिल

शिक्षक

शिक्षक

महासमुंद, भाषा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सरकारी स्कूलों की चौथी कक्षा की छमाही परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्नपत्र में एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रश्न में कुत्ते के नाम के विकल्प के रूप में ‘राम’ नाम शामिल किया गया था।

बुधवार को हुए अंग्रेजी के पेपर में छात्रों से “मोना के कुत्ते” का नाम पहचानने को कहा गया था, जिसमें चार विकल्प दिए गए थे—बाला, शेरू, राम और कोई नहीं। मामला सामने आने के बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने भगवान राम के रूप में पूजे जाने वाले नाम को कुत्ते के नाम के विकल्प में शामिल करने पर आपत्ति जताई और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

विरोध के बाद डीईओ विजय कुमार लहरे ने बृहस्पतिवार को खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि ऐसी गलतियों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रश्न चुना गया था और प्रिंटिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन उसकी जगह एक अलग प्रश्नपत्र प्रिंट हो गया।

परीक्षा पत्रों की गोपनीयता के कारण यह मामला परीक्षा केंद्र पर पेपर खुलने के बाद ही सामने आया। लहरे ने कहा कि जैसे ही मामला उजागर हुआ, संबंधित विकल्प तुरंत हटाया गया और उसकी जगह नया विकल्प डाला गया।

उन्होंने बताया कि विभाग ने संबंधित वेंडर से स्पष्टीकरण मांगा है और यह पता लगाने के लिए प्रिंटेड मैन्युस्क्रिप्ट जमा करने को कहा गया है कि प्रश्नपत्र में यह बदलाव कैसे हुआ। डीईओ ने स्पष्ट किया कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था और यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो विभाग इसके लिए खेद व्यक्त करता है। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

Exit mobile version