परीक्षा में कुत्ते के विकल्प में ‘राम’ शामिल
महासमुंद, भाषा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सरकारी स्कूलों की चौथी कक्षा की छमाही परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्नपत्र में एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रश्न में कुत्ते के नाम के विकल्प के रूप में ‘राम’ नाम शामिल किया गया था। बुधवार को हुए अंग्रेजी के पेपर में छात्रों से “मोना के कुत्ते” का नाम पहचानने को कहा गया था, जिसमें चार विकल्प दिए गए थे—बाला, शेरू, राम और कोई नहीं। मामला सामने आने के बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने भगवान राम के रूप में पूजे जाने वाले नाम को कुत्ते के नाम के विकल्प में शामिल करने...