Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी

नक्सली

रायपुर। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों के असर वाले अबूझमाढ़ के जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें डेढ़ करोड़ रुपए की इनामी नक्सली नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू भी है। बसव राजू का मारा जाना नक्सलियों के लिए बड़ा झटका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा है कि पिछले तीन दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि डेढ़ करोड़ रुपए का इनामी नक्सली मारा गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में बुधवार की सुबह एक बड़ी मुठभेड़ हुए, जिसमें सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी 27 शव और उनके साथ बड़ी मात्रा में हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की फायरिंग में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है। बताया गया है कि बुधवार की शाम तक दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर मुठभेड़ चल रही थी।

नक्सल आंदोलन की रीढ़ टूटी, बसव राजू ढेर

इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू मौजूद है। इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों को रवाना किया गया। अबूझमाड़ के बोटेर पहुंचते ही जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 27 नक्सली मारा गया। बाद में पता चला कि मारे गए नक्सलियों में बसव राजू भी है। सुरक्षा बलों के इस अभियान को प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ी कामयाबी बताया है।

इस कामयाब अभियान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में यह ऐतिहासिक सफलता है। आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारेर सुरक्षों बलों ने 27 खतरनाक माओवादियों को मार गिराया, जिनमें सीपीआई माओवादी का सबसे बड़ा नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ की हड्डी नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू भी है।’ उन्होंने आगे कहा, नक्सलवाद के खिलाफ तीन दशक की लड़ाई में यह पहली बार हुआ है कि महासचिव स्तर का नेता सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया है।

इससे पहले पुलिस ने सात दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन की जानकारी दी थी। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षा बलों ने 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 नक्सवाद को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान किया है।

Also Read: वक्फ इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं
Pic Credit: ANI

Exit mobile version