Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आखिरी दिन चीफ जस्टिस ने सुने 45 केस

Electoral Bonds Supreme court

source UNI

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले आठ नवंबर को अपने कार्यकाल के आखिरी दिन उन्होंने 45 मामलों पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट में उनके आखिरी कामकाजी दिन को उनकी विदाई के लिए सेरेमोनियल बेंच बैठी। बेंच की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग हुई। इसमें उनके साथ जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस जेबी पारदीवाला, वरिष्ठ वकीलों के अलावा 10 नवंबर से चीफ जस्टिस का पद संभालने वाले जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल हुए।

गौरतलब है कि जस्टिस चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किए गए थे। अपने कार्यकाल में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ 1,274 बेंचों का हिस्सा रहे। उन्होंने कुल 612 फैसले लिखे। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने सबसे ज्यादा फैसले लिखे हैं। आखिरी दिन भी उन्होंने 45 केस की सुनवाई की। गौरतलब है कि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के दो साल के कार्यकाल के बड़े फैसलों में अनुच्छेद 370, राम जन्मभूमि मंदिर, वन रैंक वन पेंशन, मदरसा केस, सबरीमाला मंदिर विवाद, चुनावी बॉन्ड की वैधता और सीएए, एनआरसी जैसे फैसले शामिल हैं।

Exit mobile version