विवाद के बाद चीफ जस्टिस ने सफाई दी
नई दिल्ली। खजुराहो के वामन मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति बदलने को लेकर की गई टिप्पणी पर चीफ जस्टिस बीआर गवई ने सफाई दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘मेरी टिप्पणी को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से दिखाया गया। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं’। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर को इस मंदिर की खंडित मूर्ति को बदलने के लिए दायर की गई राकेश दलाल की याचिका खारिज कर दी थी। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता से कहा था, ‘जाओ और भगवान से खुद करने को कहो। तुम कहते हो भगवान विष्णु के...