Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीन ने टैरिफ पूरी तरह से हटाने की मांग की

चीन

बीजिंग। स्मार्टफोन, कंप्यूटर आदि उत्पादों पर जैसे को तैसा यानी रेसिप्रोकल टैरिफ वापस लेने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद अब चीन ने सभी उत्पादों पर टैरिफ वापस लेने को कहा है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को अमेरिका से अपील की है कि वो रेसिप्रोकल टैरिफ पूरी तरह से रद्द कर दे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को ही स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को टैरिफ के दायरे बाहर किया है।

इसके बाद चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘शेर के गले में बंधी घंटी को सिर्फ वही इंसान खोल सकता है जिसने उसे बांधा है। हम अमेरिका से अपील करते हैं कि वह अपनी गलतियों को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाए। रेसिप्रोकल टैरिफ की गलत प्रथा को पूरी तरह से रद्द करे और आपसी सम्मान के रास्ते पर लौट आए’। चीन ने यह भी कहा कि वो अभी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को टैरिफ के दायरे बाहर रखने के फैसले का आकलन कर रहा है, क्योंकि अभी भी ज्यादातर चीनी सामान पर 145 फीसदी टैरिफ लग रहा है।

Also Read: पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी: अखिलेश यादव

गौरतलब है कि अमेरिका के जैसे को तैसा टैरिफ के जवाब में शुक्रवार को चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगाया। उसने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 84 फीसदी से बढ़ा कर 125 फीसदी कर दिया। बहरहाल, चीन ने दुनिया के सभी देशों से भी ट्रंप की आर्थिक धौंस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। इससे पहले चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कहा था कि अगर अमेरिका चीन के हितों का उल्लंघन करना जारी रखने पर अड़ा रहता है, तो चीन मजबूती से जवाबी हमला करेगा और अंत तक लड़ेगा।

Pic Credit: ANI

Exit mobile version