Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पेशेवरों के लिए चीन ने नया वीजा जारी किया

चीन

बीजिंग। अमेरिका ने अलग अलग सेक्टर के स्किल्ड पेशेवरों को दिए जाने वाले एच 1बी वीजा का शुल्क बढ़ा कर 88 लाख रुपए कर दिया तो इसका फायदा उठाने के लिए चीन ने एक नया वीजा जारी किया है। इसे के वीजा नाम दिया गया है। ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के मुताबिक के वीजा साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ यानी स्टेम से जुड़े युवाओं और स्किल्ड पेशेवरों के लिए है। यह एक अक्टूबर, 2025 से जारी होगा। इन विषयों में रिसर्च कर रहे लोग भी के वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। खास बात यह है कि चीनी कंपनी से नौकरी का ऑफर न होने पर भी इस वीजा के लिए आवेदन किया जा  सकेगा।

गौरतलब है कि अमेरिका ने 21 सितंबर से एच 1बी वीजा फीस बढ़ा दी है। इससे मिड लेवल और एंट्री लेवल के पेशेवरों को अमेरिका जाने में मुश्किलें होंगी। चीन ने जो नया के वीजा पेश किया है उसे एच 1बी का विकल्प माना जा रहा है खबर है कि अमेरिका के इस फैसले के बाद ब्रिटेन भी हाई स्किल्ड लोगों के लिए वीजा फीस खत्म करने पर विचार कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों ने दुनिया के टॉप पांच यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है या फिर कोई बड़ा इंटरनेशनल अवार्ड जीता है, उनकी पूरी वीजा फीस माफ हो जाएगी।

Exit mobile version