Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीन का अमेरिका को झटका

चीन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जैसे को तैसा टैरिफ के जवाब में अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के बाद चीन ने अब बेहद मूल्यवान सात धातुओं यानी रेयर अर्थ मैटेरियल्स का निर्यात रोक दिया है। इससे अमेरिका सहित पूरी दुनिया में कई चीजों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। चीन ने कार, ड्रोन से लेकर रोबोट और मिसाइलों तक असेंबल करने के लिए जरूरी मैग्नेट यानी चुंबकों के शिपमेंट भी चीनी बंदरगाहों पर रोक दिए हैं।

चीन ने जिन धातुओं निर्यात रोका है वो ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस से जुड़े उत्पादों के लिए बेहद अहम हैं। इस फैसले से दुनिया भर में मोटरव्हीकल, एयरक्राफ्ट, सेमीकंडक्टर और हथियार बनाने वाली कंपनियों पर असर पड़ेगा। ये महंगे हो जाएंगे। चीन ने चार अप्रैल को इन सात कीमती धातुओं के निर्यात पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था।

आदेश के मुताबिक ये कीमती धातुएं और उनसे बने खास चुंबक सिर्फ स्पेशल परमिट के साथ ही चीन से बाहर भेजे जा सकते हैं।

चीन ने रेयर अर्थ मटेरियल्स पर रोक लगाई

असल में रेयर अर्थ मैटेरियल 17 एलिमेंट्स का एक ग्रुप है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों से लेकर सैन्य उपकरण तक में इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग आईटी उद्योग, सौर ऊर्जा, केमिकल इंडस्ट्रीज के अलावा आधुनिक तकनीकी ऑयल रिफाइनरी में और कई अन्य उद्योगों में होता है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे को तैसा टैरिफ लगाने के बाद स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जैसे को तैसा टैरिफ से छूट देने की बात कही। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि ये छूट कुछ ही समय के लिए है।

बहरहाल, चीन ने जिन कीमती धातुओं पर रोक लगाई है उनमें समेरियम भी शामिल है, जिससे बने चुंबक उच्च तापमान पर ताकत नहीं खोते। इसके अलावा गैडोलिनियम पर भी रोक है, जिसका इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर में कैटेलिस्ट के तौर पर किया जाता है। टरबियम का इस्तेमाल टीवी स्क्रीन, फोन आदि के स्क्रीन में हरा रंग पैदा करने के लिए होता है। चीन ने डिसप्रोसियम पर भी रोक लगाई है, यह भी चुंबक की ताकत बढ़ाता है। ल्यूटेटियम गैसोलिन और डीजल के उत्पादन में और कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में काम आता है।

स्कैंडियम, रेयर नहीं रेयरेस्ट अर्थ मैटेरियल है, जो बहुत हल्का होता है और विमान के पार्ट, हथियार और सेमीकंडक्टर बनाने में इस्तेमाल होता है। यिट्रियम, यह पेट्रोलियम रिफायनरी, माइक्रोवेव फिल्टर और रडार सिस्टम में इस्तेमाल होता है।

Also Read: धर्म से प्रेरित है भारतीय कला

Pic Credit: ANI

Exit mobile version