Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली, एनसीआर में सर्दी और जहरीली हवा

Air pollution

नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण देश के कई हिस्सों में शीतलहर की शुरुआत हो गई है। लेकिन राजधानी दिल्ली में लोगों को शीतलहर के साथ साथ जहरीली हवा का भी मुकाबला करना पड़ रहा है। दिल्ली में गुरुवार को 10.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम था। दूसरी ओर वायु गुणवत्ता सूचकांक, एक्यूआई चार सौ से ऊपर है।

इस वजह से दिल्ली और हरियाणा में लोगों को सर्दी के साथ जहरीली हवा का भी सामना करना पड़ रहा है। दोनों राज्यों के 13 शहरों में एक्यूआई चार सौ के पार पहुंच गया है। हरियाणा का जींद 418 एक्यूआई के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। दिल्ली के बवाना में एक्यूआई 451 और चांदनी चौक में 449 दर्ज किया गया।

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर है, मास्क भी पर्याप्त नहीं है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास का इलाका गुरुवार को जहरीली धुंध की घनी चादर में लिपटा हुआ नजर आया। लुटियन जोन के इंडिया गेट के पास एक्यूआई 408 दर्ज किया गया।

राजधानी दिल्ली के साथ साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में शीतलहर चलने लगी है। राजस्थान के नौ शहरों और मध्य प्रदेश के आठ शहरों में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। हरियाणा के सात शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है।

Exit mobile version