Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पहाड़ों पर बर्फबारी से सर्दी का सितम जारी

Cold Wave Alert Snowfall

Cold Wave Alert Snowfall:  जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिख रहा है।

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के सभी मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच मंगलवार को जम्मू कश्मीर गुलमर्ग में हिमस्खलन हो गया।

इससे पहले इस इलाके में दो फीट तक बर्फबारी हुई थी। हिमस्खलन के चलते हालांकि किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

also read: पटनायक ने सड़क पर दिखाई ताकत

जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग के अलावा कई जिलों में बर्फबारी हुई। इससे मुगल रोड, श्रीनगर से लेह जाने वाली सड़क सेमथान-किश्तवाड़ रोड और गुरेज हाईवे बंद कर दिया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक इस इलाके में दो से तीन दिन तक बर्फबारी की संभावना रहेगी। उधर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के बाकी राज्यों में तेज सर्दी का असर देखने को मिल रहा है।

मंगलवार को देश के 16 राज्यों में सुबह घना कोहरा रहा। मौसम विभाग के के मुताबिक पंजाब, जम्मू, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में दृश्यता घट कर शून्य हो गई।

इससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही 25 उड़ानें और कई ट्रेनें लेट हुईं। उत्तर प्रदेश में ठंड के चलते पिछले 48 घंटे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई। उधर बिहार के कटिहार, पूर्णिया सहित 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया।

राजस्थान में भी अगले तीन दिन सर्द हवा का असर रहेगा। राज्य के 20 जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी भी कर दी गई है।

Exit mobile version