Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक की मांग की

नई दिल्ली। लाल किले के सामने कार विस्फोट के जरिए हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने सभी पार्टियों की बैठक बुलाने की मांग की है। कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। पार्टी के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि जब उसकी नीति आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की है, तो 29 सौ किलो विस्फोटक फरीदाबाद तक कैसे पहुंच गया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक की थी। उन्होंने भूटान यात्रा के दौरान कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुरुवार को कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को ऐसी सख्त सजा दी जाएगी, जिससे दुनिया को संदेश मिले कि भारत में ऐसा करने की हिम्मत कोई दोबारा न करे।

Exit mobile version