Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस ज्यादा वामपंथी हो रही है: थरूर

थरूर

नई दिल्ली। कांग्रेस पर वंशवाद के आरोप लगाने के बाद अब शशि थरूर ने कांग्रेस पर वामपंथी रूझान रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ सालों में पहले से ज्यादा वामपंथी रुख अपनाने लगी है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव भाजपा की ‘विभाजनकारी राजनीति’ का जवाब देने के लिए एक तरह का रणनीतिक कदम माना जा सकता है। थरूर ने हैदराबाद में ज्योति कोमिरेड्डी मेमोरियल लेक्चर में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के दौर में कांग्रेस का रुख मध्यमार्गी था। तब कई नीतियां पिछली भाजपा सरकार से भी ली गई थीं। लेकिन अब पार्टी ज्यादा वामपंथी होती जा रही है। दिल्ली में लाल किला के पास कार विस्फोट पर थरूर ने कहा कि आतंकी वारदात बर्दाश्त नहीं की जा सकती और सरकार को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर थरूर ने कहा, ‘मैं दोबारा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं रखता, क्योंकि पिछला अनुभव संतोषजनक नहीं था। लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि किसी भी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र बेहद जरूरी है। किसी भी पद पर कोई व्यक्ति अनिश्चितकाल तक नहीं बैठना चाहिए’।

 

Exit mobile version