Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस आज जारी करेगी पहली सूची

नई दिल्ली। सीट बंटवारे का फैसला महागठबंधन यानी ‘इंडिया’ ब्लॉक में भी नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपनी तरफ से सीटों का फैसला कर लिया है और पार्टी कल यानी गुरुवार को पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस की सोशल मीडिया की प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि कांग्रेस अपनी सूची जारी कर देगी और इसी तरह से राष्ट्रीय जनता दल की भी सूची जारी होगी। इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें 25 सीटों पर नाम तय किए गए। 

उधर पटना में भी बैठकों का दौर चलता रहा लेकिन सीटों पर सहमति नहीं बनी। वीआईपी के नेता मुकेश सहनी और सीपीआई एमएल अपनी सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि मुकेश सहनी ने पटना में कहा, “महागठबंधन में सब सही है। 20 साल से जनता परेशान है और अगर लालू प्रसाद की विचार वाली, सामाजिक न्याय की सरकार बनानी है तो हम सबको त्याग करके, एक दूसरे का सहयोग करके और बेहतर बिहार बनाने के लिए संघर्ष करना है’। उन्होंने कहा, ‘हम सब अटूट हैं और मजबूती से महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगें। बिहार में हमारी सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे’।

Exit mobile version