Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस निकालेगी अंबेडकर सम्मान यात्रा

ambedkar controversy amit shah

नई दिल्ली। संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर दिए एक बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। अब कांग्रेस पार्टी अमित शाह की टिप्पणी को लेकर भाजपा के खिलाफ देश भर में आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस 24 दिसंबर को देश भर में ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकालेगी। इसके साथ ही कांग्रेस महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक सौ साल पूरे होने के मौके पर एक आयोजन कर रही है। ये आयोजन बेलगावी में हो रहा है, यहीं बेलगावी अधिवेशन में गांधी कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए थे।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी देते हुए कहा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह को 2024 के चुनाव में जनता से जो धक्का लगा है, उससे ये लोग संभल नहीं पा रहे हैं। चार सौ पार और संविधान को बदलने के सपने को संविधान की रक्षा करने वाले लोगों ने जिस तरह तोड़ा है, उससे इनमें कुंठा पैदा हो गई। खेड़ा ने कहा- अमित शाह के मुंह से जो शब्द निकले, वे गलती से नहीं निकले। अगर गलती से निकले होते तो माफी मांग लेते। लेकिन आज तक भाजपा के लोग अमित शाह के उस बयान पर कुतर्क कर रहे हैं, यही बात इनकी असली नीयत दिखाती है।

पवन खेड़ा ने कांग्रेस के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी 22 और 23 दिसंबर को देश के डेढ़ सौ शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। उन्होंने कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हम अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे। साथ ही बाबा साहेब और संविधान पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। इसके बाद 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के लोग सभी जिला मुख्यालयों में ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकालेंगे, उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

पवन खेड़ा ने एक अन्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा- 26 दिसंबर, 1924 को महात्मा गांधी जी बेलगावी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे। इसी अधिवेशन से कांग्रेस पार्टी और स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा तय हुई थी। इस महत्वपूर्ण दिन के एक सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। उस दिन यानी 26 दिसंबर को एक कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्लुसी की एक विस्तारित बैठक होगी। इसके अगले दिन 27 दिसंबर को बेलगावी में ही एक विशाल रैली होगी और कांग्रेस के आगे के कार्यक्रमों की चर्चा होगी।

Exit mobile version