नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने दो राष्ट्र के सिद्धांत का एक विवादित बयान दिया था, जिसके एक हफ्ते के अंदर पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था। अब एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने विवादित बयान दिया है। पाक सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी दी है और कहा है, ‘अगर तुम हमारा पानी बंद करोगे, तो हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे’। पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय में भाषण के दौरान पाक सेना के प्रवक्ता ने यह बात कही। हालांकि यह भाषण किस दिन का है और किस शहर का यह पता नहीं चल रहा है।
पाकिस्तानी सेना की पानी को लेकर धमकी
गौरतलब है भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि स्थगित कर दी है और पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक दिया है। इसी को लेकर पाक सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने एक बयान दिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा है, ‘भारत सोचता है कि वह पाकिस्तान का पानी रोक देगा। यह एक पागलपन से भरी सोच है। 24 करोड़ लोगों का पानी रोकना संभव ही नहीं है’। चौधरी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में छह नदियां कश्मीर से निकलती हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत कश्मीर एक विवादित इलाका है। अगर कश्मीर के लोग पाकिस्तान में शामिल होने का फैसला करते हैं तो ये सभी नदियां पाकिस्तान की होंगी। भारत के पास इनमें से किसी नदी का अधिकार नहीं रह जाएगा’।