नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा सहित कई राज्यों में जबरदस्त बारिश हुई, जिससे बड़ी बरबादी होने की खबर है। आंध्र प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दी। गौरतलब है कि मंगलवार की रात को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के समुद्र तट से यह तूफान टकराया था।
आंध्र प्रदेश में समुद्र तट से टकराने के बाद तेलंगाना में तेज बारिश हुई। महबूबाबाद जिले के डोरनकल रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया, जिसकी वजह से गोलकुंडा एक्सप्रेस और कोणार्क एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। वहीं खम्मम जिले में एक लॉरी पानी के तेज बहाव में बह गई। नालगोंडा में एक स्कूल में पानी भर गया। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि तेलंगाना में इतनी बारिश का अलर्ट पहले नहीं जारी किया गया था।
बहरहाल, तूफान बुधवार की सुबह ओडिशा के गंजम पहुंचा। ओडिशा के आठ जिलों गंजम, गजपति, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर में मोंथा के चलते भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी है। राज्य सरकार ने 11 हजार लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह पहुंचाया है। इसके अलावा 30 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की तैयारी है।
उधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तूफान मोंथा के कारण राज्य में दो लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि एहतियाती उपायों से नुकसान कम हुआ है। इससे पहले मंगलवार रात में चक्रवात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराया था। मंगलवार शाम साढ़े सात बजे से देर रात करीब एक बजे तक यानी करीब साढ़े पांच घंटे लैंडफॉल चला। इस दौरान 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
