चक्रवाती तूफान मोंथा से कई जगह बरबादी
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा सहित कई राज्यों में जबरदस्त बारिश हुई, जिससे बड़ी बरबादी होने की खबर है। आंध्र प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दी। गौरतलब है कि मंगलवार की रात को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के समुद्र तट से यह तूफान टकराया था। आंध्र प्रदेश में समुद्र तट से टकराने के बाद तेलंगाना में तेज बारिश हुई। महबूबाबाद जिले के डोरनकल रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया, जिसकी वजह से गोलकुंडा एक्सप्रेस और कोणार्क एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। वहीं...