Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में हवा जहरीली बनी हुई है

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को लगातार पांचवें दिन हवा जहरीली बनी रही। लगातार पांचवें दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई चार सौ से ऊपर बना रहा। पांच दिन पहले बुधवार को औसत एक्यूआई 396 था। बुधवार की सुबह छह बजे दिल्ली के अनेक इलाकों में एक्यूआई 450 रहा। यह गंभीर श्रेणी में आता है। शहर का सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका रहा, जहां एक्यूआई 464 रहा। वहीं, वजीरपुर और अलीपुर में एक्यूआई 462 रिकॉर्ड किया गया।

प्रदूषण के कारण छाई धुएं और धुंध की परत से पालम सहित कई इलाकों में विजिबिलिटी घट कर काफी कम रह गई थी। इस कारण करीब 80 उड़ानों ने देरी से हुई और छह उड़ानें कैंसिल कर दी गईं। इसके अलावा रेलवे ने बताया कि बुधवार को 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हवा जहरीली बने रहने के कारण दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम का फैसला किया है। राज्य सरकार के 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है।

Exit mobile version