Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव को बने प्रभारी

नई दिल्ली। आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी के नाम का ऐलान किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वे पहले भी बिहार के प्रभारी रह चुके हैं। भाजपा ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी दो राज्यों में प्रभारी नियुक्त कर दिया है। भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल और बैजयंत पांडा को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। भाजपा ने गुरुवार को प्रभारियों और सह प्रभारियों के नाम का ऐलान किया।

बिहार के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को सह प्रभारी बनाया गया है। तीनों पिछड़ी जाति के नेता बिहार में राजनीतिक व सामाजिक समीकरण बनाने के लिए काम करेंगे। केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया गया है। तमिलनाडु में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसकी घोषणा अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में होगी। उधर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में अप्रैल और मई में चुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी लगातार चौथी बार चुनाव जीतने के लिए लड़ेगी। पिछली बार भाजपा ने बहुत जोर लगाया था लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। तमिलनाडु में अन्ना डीएमके से तालमेल करके भाजपा को चुनाव लड़ना है।

Exit mobile version