नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एपल को धमकाया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत में फैक्टरी लगाई तो एपल के उत्पादों पर अमेरिका में 25 फीसदी टैक्स लगा देंगे। यह 15 दिन के भीतर दूसरा मौका है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने एपल को भारत में फैक्टरी लगाने से रोकने के लिए धमकाया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि एपल बहुत दिन से चीन में उत्पाद बनाता रहा है और अमेरिका ने सहन किया लेकिन अब अगर उसने भारत में फैक्टरी लगाई तो इसे बरदाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन अब उन्होंने 25 फीसदी टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही होना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एपल के मुख्य कार्यकारी यानी सीईओ टिम कुक को बता दिया है कि यदि एपल अमेरिका में आईफोन नहीं बनाएगा तो कंपनी पर कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने भारत का नाम लिया और कहा कि एपल अगर भारत या किसी और देश में उत्पाद बनाएगा और अमेरिका में बेचेगा तो उसको 25 फीसदी टैक्स देना होगा।
राष्ट्रपति ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से हुई निजी बातचीत सार्वजनिक करते हुए कहा था कि उन्होंने टिम कुक से कहा था कि भारत में फैक्टरियां लगाने की जरूरत नहीं है। ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने टिम कुक से कहा कि भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है और वहां कुछ भी बेचना मुश्किल है। हालांकि इसके बावजूद टिम कुक ने कहा था कि उनकी कंपनी भारत में अपने उत्पादन का विस्तार करेगी। इसके बाद ही ट्रंप ने टैक्स की धमकी दी है।
गौरतलब है कि एपल के लिए सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में करीब डेढ़ अरब डॉलर यानी करीब 12,700 करोड़ रुपए का निवेश किया है। फॉक्सकॉन ने अपने सिंगापुर यूनिट के जरिए पिछले पांच दिन में तमिलनाडु के युजहान टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में यह निवेश किया है। टिम कुक ने भी हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50 फीसदी आईफोन भारत में बन रहे हैं। उन्होंने कहा था कि भारत अप्रैल से जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा। हालांकि एपल के दूसरे उत्पाद जैसे एयरपॉड्स, एपल वॉच आदि ज्यादातर वियतनाम में बनाए जा रहे हैं।
Also Read: फील्ड मार्शल मुनीर के मायने!
Pic Credit: ANI