Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गुजरात में दो हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई

गुजरात

अहमदाबाद। गुजरात में नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। अब तटरक्षक बल ने गुजरात के समुद्र में तीन क्विंटल ड्रग्स पकड़ी है, जिसकी कीमत 18 सौ करोड़ रुपए बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जब्त ड्रग्स मेथामफेटामाइन हो सकता है। बताया गया है कि गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड यानी एटीएस और तटरक्षक बल ने 12 और 13 अप्रैल की दरम्यानी रात को साझा अभियान में पोरबंदर से 190 किमी दूर समुद्र से ड्रग्स की खेप को पकड़ा है।

गुजरात एटीएस ने इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद तटरक्षक बल ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा की ओर तलाशई के लिए जहाज भेजा था। अंधेरे में कोस्ट गार्ड की टीम ने एक बोट को देखा और बोट सवारों से पहचान बताने को कहा। इससे घबराए तस्करों ने ड्रग्स को समुद्र में फेंका और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भाग निकले।

गुजरात में बड़ी ड्रग्स जब्ती, कोस्ट गार्ड की कार्रवाई

कोस्ट गार्ड टीम ने समुद्र में फेंकी गई ड्रग्स को रेस्क्यू बोट की मदद से बाहर निकाला। बोट का कनेक्शन पाकिस्तान से होने की आशंका है।

जब्त की गई ड्रग्स को जांच के लिए पोरबंदर में एटीएस को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि गुजरात ड्रग्स तस्करी का अहम रूट बनता जा रहा है।

पिछले साल अप्रैल 2024 में भी कोस्ट गार्ड ने पोरबंदर के पास 86 किलो ड्रग्स पकड़ा था, जिसकी कीमत छह सौ करोड़ रुपए थी। फरवरी 2024 में नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एनसीबी ने 33 सौ किलो ड्रग्स जब्त की थी।

Also Read: तमिलनाडु में रामदॉस पिता-पुत्र का विवाद

Pic Credit: ANI

Exit mobile version