गुवाहाटी। रविवार की शाम को असम में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र असम के उदलगुरी में जमीन के पांच किलोमीटर अंदर था। इसके झटके पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और पड़ोसी देश भूटान तक महसूस किए गए। भूकंप के बाद गुवाहाटी और दूसरे कई शहरों में लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। अब तक कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, कई मकानों में दरारें आ गई हैं।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘असम में बड़ा भूकंप आया। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं, सभी सतर्क रहें’। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी लोगों से सावधान रहने की अपील की। इससे पहले इसी महीने दो सितंबर को असम के सोनितपुर जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज आया था। इस साल देश में चार भूकंप आ चुके हैं। दिल्ली में 10 जुलाई को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। इसकी तीव्रता 4.4 थी।
