Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वोटर अधिकार यात्रा में चुनाव आयोग निशाने पर

औरंगाबाद/गयाजी। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के खिलाफ विपक्षी गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को निशाना बनाया। दोनों ने वोट चोरी के आरोप लगाए। यात्रा के दूसरे दिन राहुल और तेजस्वी ने औरंगाबाद के देव के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पूजा की और टीका लगा कर आगे की यात्रा के लिए निकले।

सोमवार सुबह राहुल गांधी औरंगाबाद के देव पहुंचेस जहां सूर्य मंदिर में पूजा की। दंडवत द्वार से राहुल गांधी मंदिर के अंदर गए और गर्भ गृह में पूजा की। करीब पांच मिनट बाद वे गर्भ गृह से बाहर निकले तो माथे पर तिलक था, गले में माला और कंधे पर गुलाबी चुनरी थी। उसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की। उनके साथ तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी थे। देव के सूर्य मंदिर से निकल कर उनका काफिला रफीगंज के लिए रवाना हुआ।

राहुल की यात्रा बाद में गयाजी पहुंची, जहां उनका काफिला रूका और सबने दोपहर का भोजन किया। थोड़ी देर आराम करने के बाद शाम में राहुल गांधी और तेजस्वी ने खालिस पार्क में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘2024 के लोकसभा चुनाव और उसके चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने जादुई तरीके से एक करोड़ नए मतदाता जोड़ दिए’। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ, वोट उतने ही रहे। लेकिन जहां नए मतदाता जुड़े, वहां भाजपा को जीत मिली। इसका मतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों जगह चुनाव में वोट चुराए गए’। तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम का हिसाब मांगा।

Exit mobile version