Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चार को बिहार आएगी चुनाव आयोग की टीम

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच खबर है कि चुनाव आयोग की टीम चुनाव तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चार और पांच अक्टूबर 2025 को बिहार का दौरा करेगी। इस दौरान आयोग की टीम पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करेगी और समाज के अन्य समूहों के साथ भी विचार विमर्श करेगी। वहां से लौटने के बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा हो सकती है। आयोग ने राज्य सरकार को लंबे समय से एक ही जगह तैनात अधिकारियों का तबादला छह अक्टूबर तक कर देने को कहा है। तभी अंदाजा लगाया जा रहा है कि छह से आठ अक्टूबर के बीच किसी दिन चुनाव की घोषणा होगी।

बहरहाल, बताया गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग की पूरी टीम बिहार का दौरा करेगी। आयोग की टीम राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुख्य चुनाव अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इस दौरान चुनाव से जुड़ी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति, और मतदाता सूची की अंतिम तैयारी की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा।

चुनाव आयोग के बिहार दौरे से एक दिन पहले, तीन अक्टूबर को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट, द्वारका में एक ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी। इसमें बिहार चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सभी ऑब्जर्वर शामिल होंगे। इनमें सामान्य, पुलिस और खर्च पर नजर रखने वाले ऑब्जर्वर्स को चुनाव के दौरान अपनी जिम्मेदारियों और आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

Exit mobile version