पटना। बिहार में छठ के तुरंत बाद दो चरण में विधानसभा का चुनाव हो सकता है। बिहार के दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम से शनिवार को सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में पटना पहुंची टीम से मुलाकात के बाद कहा कि पार्टी चाहती है कि छठ के तुरंत बादस मतदान हो। उन्होंने कहा कि एक या दो चरण में मतदान होना चाहिए। भाजपा की सहयोगी जनता दल यू ने एक चरण में चुनाव कराने की मांग की तो राष्ट्रीय जनता दल ने कम से कम दो या तीन चरण में चुनाव की मांग की।
गौरतलब है कि इस साल 25 से 28 अक्टूबर के बीच छठ मनाया जाएगा। छठ के लिए लाखों प्रवासी बिहार आते हैं। ऐसे में उस समय चुनाव होने से मतदान अधिक होने की उम्मीद है। बहरहाल, अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एसएस संधू व विवेक जोशी के साथ बातचीत में छह राष्ट्रीय और इतनी ही राज्य स्तरीय पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कम से कम चरणों में चुनाव कराने पर जोर दिया। चुनाव आयोग की टीम रविवार को प्रदेश के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेगी और वापस दिल्ली लौटेगी। सात या आठ अक्टूबर को चुनाव की घोषणा होने की संभावना है।