Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से ईडी की पूछताछ

नई दिल्ली। बेटिंग ऐप्स् और ऑनलाइन गेम्स के प्रमोशन के मामले में पूर्व क्रिकेटरों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट युवराज सिंह से पूछताछ की। युवराज सिंह मंगलवार दोपहर सवा बजे दिल्ली के ईडी ऑफिस पहुंचे। वहां अधिकारियों ने शाम साढ़े सात बजे तक उनसे एक ऑनलाइन बेटिंग एप के प्रमोशन मामले में पूछताछ की। कुछ दिन पहले युवराज सिंह को जांच एजेंसी ने दिल्ली स्थित दफ्तर में पेश होने के लिए समन भेजा था।

युवराज सिंह के अलावा एक अभिनेत्री अन्वेशी जैन से भी पूछताछ की गई। इससे पहले ईडी ने पूर्व क्रिकेटरों शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से भी पूछताछ की थी। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी 24 सितंबर को पेश होने का समन भेजा गया है। ईडी का कहना है कि जांच जारी है और सभी पहलुओं को परखा जा रहा है। फिलहाल युवराज सिंह की पूछताछ से मिली जानकारी को आगे की जांच में शामिल किया जाएगा। यह जांच अवैध बेटिंग एप्स से जुड़ी है। कंपनी पर आरोप है कि उसने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है।

Exit mobile version