Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पुणे में पुल गिरने से चार की मौत

Pune, Jun 15 (ANI): People gather at the site, after a bridge collapsed on the Indrayani River, near Kundamala village, under the Pimpri-Chinchwad Police station, triggering fears that 10 to 15 people may be trapped, in Pune on Sunday. Reportedly five to six people have been rescued. (ANI Photo)

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया। इस हादसे में करीब 50 पर्यटक नदी की तेज धार में बह गए। पुल गिरने के तुरंत बाद राहत और बचाव का काम शुरू हुआ, जिसमें चार लोगों के शव मिले और करीब 40 लोगों को बचा लिया गया। हालांकि अब भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की दो टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। घटना पुणे के मावल तालुका की है। तालेगांव दाभाड़े कस्बे के पास प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला है। वही पर इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल रविवार को ढह गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने हादसे की पुष्टि की है और कहा है कि राहत व बचाव कार्य तत्काल शुरू हो गया था।

बताया गया है कि रविवार होने के कारण पर्यटकों की भीड़ थी और भीड की वजह से पुल ढह गया, जिसमें कई पर्यटक इंद्रायणी नदी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है और इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है। इसकी वजह से राहत व बचाव कार्य में परेशानी आ रही थी।

Exit mobile version