Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल ने गुजरात में संगठन अभियान शुरू किया

राहुल

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन बुधवार को संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की। यात्रा के पहले दिन मंगलवार को अहमदाबाद में बैठक करने के बाद राहुल बुधवार को मोडासा जिले के अरावल्ली पहुंचे।

वहां सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर उन्होंने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने स्वामीनारायण मंदिर हॉल में जिले के 12 सौ बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

राहुल गांधी का गुजरात से भाजपा और RSS पर हमला

राहुल ने अपने भाषण में भाजपा और आरएसएस पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान लड़ाई सिर्फ राजनीतिक नहीं है, बल्कि भाजपा, आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई भी है। पूरा देश जानता है कि अगर कोई भाजपा को हरा सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।

अगर हमें देश में आरएसएस और भाजपा को हराना है तो इसका रास्ता गुजरात से होकर ही जाता है’। उन्होंने कहा कि पार्टी जिला स्तर पर अपने को मजबूत करेगी। राहुल ने कहा कि जो जिला अध्यक्ष अच्छा कम करेगा, सरकार बनने पर उसको मंत्री बनाया जाएगा।

राहुल ने कहा, ‘हमारी पार्टी की शुरुआत गुजरात में ही हुई थी। आपने हमें हमारे महानतम नेता महात्मा गांधी और सरदार पटेल दिए। लेकिन हम गुजरात में लंबे समय से हतोत्साहित थे। लेकिन मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि कुछ भी मुश्किल नहीं है। शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी में बदलाव लाने का फैसला किया है’।

उन्होंने कहा, ‘अब जिला स्तर के नेताओं को भी मजबूत किया जाएगा। आज पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा हो रही है, जो पार्टी के लिए विनाशकारी है। मुझे पार्टी नेताओं से जानकारी मिली है कि स्थानीय चुनावों के टिकट वितरण में स्थानीय लोगों को ही शामिल नहीं किया जाता है’।

Also Read: IPL 2025 का पहला सुपर ओवर राजधानी के नाम, राजस्थान को चखाया हार का स्वाद!

Pic Credit: ANI

Exit mobile version