Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बेंगलुरू सहित कई राज्यों में भारी बारिश

बारिश

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारी बारिश हुई है। वहां बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। उधर झारखंड में बिजली गिरने से पांच और महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत हुई है। झारखंड और बिहार सहित 13 राज्यों में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। इन राज्यों में मंगलवार को कई जगह झमाझम बारिश हुई और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी आंधी, बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है।

बेंगलुरु में सोमवार से तेज बारिश हो रही है। शहर की ज्यादातर सड़कें पानी में डूबी हैं। मंगलवार को खबर आई कि कई इलाकों में पांच सौ से ज्यादा घरों में पानी भर गया। पानी से भरे एक अपार्टमेंट में करंट लगने से 12 साल के बच्चे और 63 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। उधर व्हाइटफील्ड इलाके में दीवार गिरने से 35 साल की महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग ने बेंगलुरु में मंगलवार को भी तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था।

Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू ने इस टीम को बताया IPL 2025 की चैंपियन, जानें कौन…

बारिश-तूफान से देशभर में हाहाकार

एक तरफ जहां एक दर्जन राज्यों में भारी बारिश, आंधी और तूफान का अलर्ट है वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। मैदानी इलाकों में मध्य प्रदेश के खजुराहो में पारा 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उत्तर प्रदेश का बांदा 46.6 डिग्री के साथ देश में सबसे ज्यादा गर्म रहा।

मौसम विभाग ने मंगलवार को केरल के कई इलाकों के लिए भारीर बारिश का यलो और रेड अलर्ट जारी किया। जैसे जैसे बारिश जारी रहेगी, खासकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना बढ़ सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों में सिक्किम में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में इस बदलाव के चलते राज्य के कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है।

Exit mobile version