Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बांग्लादेश में हिंदू कारोबारी की हत्या

ढाका। हिंसा से प्रभावित बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या कर दी गई है। घटना गाजीपुर जिले की है, जहां शनिवार को एक हिंदू कारोबारी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपनी मिठाई की दुकान में काम करने वाले एक नाबालिग कर्मचारी को बचाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान 55 साल के लिटन चंद्र घोष उर्फ काली के रूप में हुई है। वह बैशाखी स्वीटमीट एंड होटल का मालिक था। बांग्लादेश में पिछले एक महीने में नौ हिंदुओं की हत्या हो चुकी है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11 बजे मसूम मिया दुकान में आया। किसी मामूली बात को लेकर उसका दुकान में काम करने वाले 17 साल के कर्मचारी अनंत दास से विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। कुछ देर बाद मसूम मिया के माता-पिता, मोहम्मद स्वपन मिया और मजीदा खातून मौके पर पहुंचे और झगड़े में शामिल हो गए। जब दुकान मालिक लिटन चंद्र घोष ने बीच बचाव कर अपने कर्मचारी को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। इसी दौरान लिटन के सिर पर फावड़े से वार किया गया। पुलिस के मुताबिक, चोट इतनी गंभीर थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों आरोपियों स्वपन मिया, मजीदा खातून और मसूम मिया को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

Exit mobile version