वॉशिंगटन। अमेरिका में 40 दिनों से जारी सरकारी शटडाउन खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को अमेरिकी सीनेट ने फंडिंग बिल पास कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। यह बिल सरकार को 31 जनवरी तक फंडिंग उपलब्ध कराएगा। विधेयक के तहत एजेंसियों को 31 जनवरी तक कर्मचारियों की छंटनी करने से रोका जाएगा। साथ ही, शटडाउन के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को पूरा बकाया वेतन दिया जाएगा।
सीनेट में यह बिल 60-40 के अंतर से पारित हुआ। अब सीनेट इसमें संशोधन करेगी। इसके बाद यह प्रस्ताव निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव की मंजूरी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दस्तखत के लिए भेजा जाएगा। पूरी प्रक्रिया पूरी होने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं। शटडाउन खत्म करने के बदले रिपब्लिकन पार्टी ने कुछ डेमोक्रेट सीनेटरों से वादा किया कि बाद में ओबामा केयर की सब्सिडी बढ़ाने पर दिसंबर में वोटिंग होगी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘लगता है शटडाउन खत्म होने वाला है’। लेकिन उन्होंने ट्रुथ सोशल पर ओबामा केयर सब्सिडी को ‘हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए मुनाफा और अमेरिकी लोगों के लिए आपदा’ बताया। ट्रंप का कहना है कि सब्सिडी के बजाय लोगों को सीधे पैसे देकर उन्हें अपनी पसंद का इंश्योरेंस खरीदने की सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने लिखा, “सरकार खुलते ही मैं दोनों पार्टियों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करने को तैयार हूं”।
गौरतलब है कि इसी कानून को लेकर बने गतिरोध की वजह से शटडाउन हुआ था। यह कानून बराक ओबामा के कार्यकाल में 2010 में पारित हुआ था। इसलिए इसे ‘ओबामा केयर’ कहा जाने लगा। इसके तहत सरकार कम और मध्यम आय वाले अमेरिकियों को हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए आर्थिक सहायता यानी सब्सिडी देती है।
