अमेरिका में शटडाउन खत्म होने की उम्मीद
वॉशिंगटन। अमेरिका में 40 दिनों से जारी सरकारी शटडाउन खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को अमेरिकी सीनेट ने फंडिंग बिल पास कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। यह बिल सरकार को 31 जनवरी तक फंडिंग उपलब्ध कराएगा। विधेयक के तहत एजेंसियों को 31 जनवरी तक कर्मचारियों की छंटनी करने से रोका जाएगा। साथ ही, शटडाउन के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को पूरा बकाया वेतन दिया जाएगा। सीनेट में यह बिल 60-40 के अंतर से पारित हुआ। अब सीनेट इसमें संशोधन करेगी। इसके बाद यह प्रस्ताव निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव की मंजूरी और राष्ट्रपति...