Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दलाई लामा को बधाई देने से चीन नाराज

नई दिल्ली। तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। प्रधानमंत्री के दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पर चीन ने नाराजगी जताई है। चीन ने कहा कि भारत को तिब्बत से जुड़े मामलों में चीन की संवेदनशीलता का सम्मान करना चाहिए। इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के दलाई लामा से जुड़े एक बयान पर भी चीन ने नाराजगी जताई है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री के बधाई संदेश पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि दलाई लामा चीन विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और उनका मकसद तिब्बत को चीन से अलग करना है। उन्होंने भारत से अपील करते हुए कहा कि वह तिब्बत से जुड़े मुद्दों पर सतर्कता बरते और चीन से किए गए वादों का पालन करे, ताकि रिश्तों पर असर न पड़े। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दलाई लामा को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की थी। दलाई लामा ने धर्मशाला में अपना 90वां जन्मदिन मनाया इस मौके पर दो केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे।

Exit mobile version