Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

डोनाल्ड़ ट्रंप ने फिर कहा मैंने रूकवाया!

Washington, D.C., May 12 (ANI): U.S. President Donald Trump speaks during a press conference in the Roosevelt Room, at the White House in Washington, D.C. on Monday. (REUTERS/ANI)

लंदन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि यदि उन्होंने हस्तक्षेप न किया होता, तो भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया होता। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार वार्ता रोकने की धमकी देकर युद्ध टाल दिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के साथ स्कॉटलैंड में मुलाक़ात से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा: “अगर मैं न होता, तो आज भारत पाकिस्तान से युद्ध कर रहा होता। मैंने दुनिया में छह बड़े युद्ध रोके, जिनमें भारत–पाकिस्तान युद्ध भी एक था।”

ट्रंप ने कहा कि “दो परमाणु संपन्न राष्ट्र व्यापार समझौते की बात कर रहे थे, और साथ ही परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे थे—यह एक बेतुका स्थिति थी।” उन्होंने दावा किया कि “मैंने दोनों देशों को चेतावनी दी कि अगर वे युद्ध करेंगे तो अमेरिका कोई व्यापार समझौता नहीं करेगा। युद्ध हुआ होता, तो वह परमाणु प्रदूषण के ज़रिए पूरी दुनिया को प्रभावित करता।”

ट्रंप के मुताबिक, “जब परमाणु हथियारों का उपयोग होता है, तो उसकी रेडिएशन पूरी दुनिया में फैलती है। इसलिए हमने युद्ध रोकने के लिए अगर थोड़ा स्वार्थ भी दिखाया, तो वह पूरी मानवता के लिए था।” ट्रंप वर्तमान में स्कॉटलैंड की निजी यात्रा पर हैं और अपने टर्नबेरी गोल्फ रिज़ॉर्ट से मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

Exit mobile version