Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सबूत के नाम पर सोशल मीडिया दिखा रहा है पाक

पहलगाम

नई दिल्ली। भारत का लडाकू विमान मार गिराने का दावा करके पाकिस्तान की सरकार फंस गई है। पाकिस्तान की सरकार से इस पर सवाल पूछे जा रहे हैं और सबूत भी मांगे जा रहे हैं। सबूत के नाम पर सरकार सोशल मीडिया की वीडियो देखने की बात कर रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को संसद में खड़े होकर झूठ बोला कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के पांच विमान मार गिराए हैं, जिनमें तीन राफेल हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी ऐसा ही दावा किया था।

पाकिस्तान के राफेल दावे पर सवाल

इस बयान को लेकर पाकिस्तान की संसद में ही सरकार की आलोचना हो रही है। एक सांसद ने कहा कि अमेरिकी चैनल ‘सीएनएन’ ने जब रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से राफेल गिराने के सबूत मांगे तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सबूत है। यह अफसोस की बात है। उन्हें इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए था। गौरतलब है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया में विमानों हादसों की पुरानी तस्वीरें डाल कर भारतीय विमान मार गिराने का दावा किया जा रहा है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने गुरुवार को भारतीय कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के नौ शहरों में भारत ने ड्रोन हमले किए। पाकिस्तानी सेना कम से कम 50 ड्रोन गिराने में कामयाब रही’। उन्होंने हालांकि माना कि एक ड्रोन नुकसान पहुंचाने में कामयाब रहा। लाहौर में पाकिस्तानी सेना के चार जवान घायल हुए और मियानों में दो लोगों की मौत हो गई।

उधरर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारतीय सेना के ड्रोन अटैक के बाद अब हमारी तरफ से जवाबी हमला तय है। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी उकसावे की कार्रवाइयों को बिना जवाब नहीं छोड़ सकते’। आसिफ ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है।

Also Read: रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले के बाद सहमा पाकिस्तान
Pic Credit: ANI

Exit mobile version