कथानक भी महत्त्वपूर्ण है
जब किसी युद्ध में किसी पक्ष ने समर्पण ना किया हो, तो बेशक धारणाएं ही अहम हो जाती हैं। इसलिए सेनाध्यक्ष की इस बात से सहज ही सहमत हुआ जा सकता है कि ‘जीत दिमाग में रहने वाली चीज है।’ सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान नैरेटिव मैनेजमेंट के जरिए अपने नागरिकों को बताने में कामयाब रहा कि जीत उसकी हुई है, लेकिन “यह जीत सिर्फ उनके दिमाग में है”। उन्होंने स्वीकार किया कि अनुकूल धारणाएं बनाना (नैरेटिव मैनेजमेंट) महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि ‘जीत हमेशा ही दिमाग में रहने वाली चीज है।’ खासकर उस...