Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एकतरफा रिश्ते निभा रहा था यूएस: ट्रंप

नई दिल्ली। भारत के ऊपर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को जस्टिफाई करने के लिए दावा किया है कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार इसलिए चल रहा था क्योंकि अमेरिका इस रिश्ते को एकतरफा तरीके से निभा रहा था। उन्होंने कहा कि भारत पर 50 फीसदी टैरिफ इसलिए लगाया, क्योंकि लंबे समय तक दोनों देशों के बीच एकतरफा रिश्ता था। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ने कहा कि भारत, अमेरिकी सामानों पर एक सौ फीसदी टैरिफ लगाता है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसकी वजह से अमेरिका और भारत के व्यापार में असंतुलन पैदा हो गया है।

ट्रंप ने इस बात को समझाने के लिए हार्ले डेविडसन मोटरसाइकल की मिसाल दी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन भारत में मोटरसाइकिल नहीं बेच पा रही थी, क्योंकि भारत ने दो सौ फीसदी टैरिफ लगाया हुआ था। इस वजह से कंपनी ने भारत में ही एक प्लांट बनाया, जिससे अब उसे टैरिफ नहीं देना पड़ता। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका के भारतीय आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद आर्थिक तनाव बढ़ा है।

ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने और भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने की नीति का बचाव करते हुए इसे जंग सुलझाने वाला हथियार बताया। उन्होंने कहा कि इस नीति की वजह से अमेरिका को बातचीत की ताकत मिलती है। ट्रंप ने टैरिफ को बातचीत के लिए एक जादुई हथियार कहा और दावा किया इसके जरिए उन्होंने सात जंग रोकी हैं। ट्रंप ने अमेरिका के पिछले राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया की रीढ़ है और उनके पहले चार सालों में उन्होंने इसे बेहद मजबूत बनाया था, लेकिन बाइडेन प्रशासन ने इसे कमजोर कर दिया, लेकिन अब उनकी टैरिफ नीति से अमेरिका आर्थिक रूप से सबसे ताकतवर बन गया है।

Exit mobile version