Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत डेयरी सेक्टर नहीं खोलेगा

पीयूष गोयल

New Delhi, Mar 29 (ANI): Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal addresses the 'India: The New Global Manufacturing Hub' seminar, in New Delhi on Saturday. (ANI Photo/Amit Sharma)

नई दिल्ली। अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता के बीच भारत ने दो टूक अंदाज में कहा है कि भारत किसी भी स्थिति में अपना डेयरी सेक्टर नहीं खोलेगा। उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अपना डेयरी सेक्टर नहीं खोलेगा। न्यूजीलैंड के साथ हुई व्यापार संधि की जानकारी मीडिया को देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हित को सबसे ऊपर रखा गया है।

पीयूष गोयल ने कहा, ‘हमने भारत-न्यूजीलैंड ट्रेड डील में चावल, गेहूं, डेयरी, सोया और अन्य कृषि उत्पादों जैसे संवेदनशील सेक्टर्स को किसी भी तरह की बाजार पहुंच नहीं दी है’। गौरतलब है कि अमेरिका भारतीय बाजार में कई बार अपने डेयरी उत्पाद और जेनेटिकली मोडिफाइड अनाज को बेचने की मांग कर चुका है। गोयल ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता एडवांस स्टेज में है।

Exit mobile version