Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ईरान परमाणु बम बनाने में सक्षम

नई दिल्ली। अब अमेरिका ने कहना शुरू कर दिया है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बहुत करीब है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने भी यह बात कही है।  गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका की इंटेलिजेंस नेटवर्क की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने कहा था कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब नहीं पहुंचा है। लेकिन ट्रंप ने इसे खारिज कर दिया। अब अमेरिकी मीडिया ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन मान रहा है कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने की पूरी क्षमता रखता है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई आदेश दे दें, तो ईरान कुछ ही हफ्तों में परमाणु बम बना सकता है। लेविट ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी हर चीज मौजूद है। अब बस उन्हें अपने नेता के हां कहने भर की देर है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईरान ऐसा करता है, तो इससे सिर्फ इजराइल नहीं, बल्कि अमेरिका और पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा होगा।

Exit mobile version